13 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को 6 साल हो गए हैं. 12 दिसंबर 2018 में उन्होंने लेडी लव गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी. अब दोनों ने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों मुश्किल वक्त में साथ रहे. इसके अलावा अक्सर मस्ती करते भी दिखते हैं. ऐसी ही मस्ती करते हुए उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह को भी मनाया.
कपिल और गिन्नी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मजेदार वीडियो शेयर की है. इसमें दोनों क्लासिक पंजाबी गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है- हमें शादी की सालगिरह की बधाई.
वीडियो में गिन्नी चतरथ ने लंबा कोट पहना है तो वहीं कपिल ब्लैक पैंट और जैकेट पहने हैं. देखकर लगता है कि दोनों विदेश में कहीं क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को दोनों का मस्तमौला अंदाज खूब भा रहा है. साथ ही यूजर्स और सेलेब्स कपिल और गिन्नी को एनिवर्सरी की बधाई भी दे रहे हैं.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने कुछ वक्त रिश्ते में रहने के बाद 2018 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- एक बेटी अनायरा और एक बेटा त्रिशान.
इन दिनों कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाला ये शो फैंस का फेवरेट बना हुआ है.