16 June 2024
Credit: Social Media
पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और बच्चों संग कनाडा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
कपिल ने वेकेशन से एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि खूबसूरत लोकेशन पर कपिल पत्नी गिन्नी संग अपने हर मोमेंट को यादगार बना रहे हैं.
कपिल ने पत्नी गिन्नी संग कई सेल्फी भी क्लिक कीं. एक फोटो में गिन्नी अपने डार्लिंग हबी कपिल के कंधों पर सिर रखकर रिलैक्स मोड में दिखाई दे रही हैं
कपिल और गिन्नी की केमिस्ट्री देख फैंस का दिल खुश हो गया है. फैंस कपल के बॉन्ड और प्यार पर दिल हार रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- आपकी जोड़ी हिट है. दूसरे ने लिखा- आपकी फैमिली पिक्स देखकर दिल खुश हो गया है.
कपिल शर्मा की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में लेडी लव गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी. शादी के 1 साल बाद कपल ने 2019 में बेटी अनायरा का वेलकम किया था.
इसके बाद 2021 में कपिल और गिन्नी के घर नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ था. कपल के बेटे का नाम त्रिशान है. गिन्नी और कपिल दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.