'20 साल पहले...', मुश्किल दिनों को याद कर इमोशनल हुए कपिल शर्मा, बोले- जिंदगी में...

7 DEC 2024

Credit: Instagram

कपिल शर्मा इंडिया के टॉप कॉमेडियन में शुमार हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हर उम्र के लोग कपिल के मजाकिया अंदाज पर फिदा रहते हैं.

कपिल शर्मा का खुलासा

लेकिन देश का नंबर वन कॉमेडियन बनना कपिल के लिए आसान नहीं था. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. अब उन्होंने अपने स्ट्रगल पर बात की. 

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा- आज से 20 साल पहले मैं इसी होटल में किसी सिंगर के साथ कोरस और बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर परफॉर्म करने आया था. 

अब 20 साल बाद मुझे उसी होटल में अवॉर्ड मिल रहा है. मैं भगवान का बहुत शुक्रगुजार हूं. 

अपने शो के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा- मैंने जब कॉमेडी शो शुरू किया था, तब चैनल मुझे 24 से ज्यादा एपिसोड नहीं दे रहा था. शो सिर्फ 3 महीने के लिए बना था और आज 12 साल हो गए हैं.

मेरी जर्नी शानदार रही है. मैंने थिएटर से शुरुआत की थी. मैंने दिल्ली में कई साल बिताए हैं और फिर मैं मुंबई आया. 

मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे रास्ता दिखाया. मैं जब रियलिटी शो में सिलेक्ट हुआ तो चीजें बदलने लगीं.

मैं पहली बार फ्लाइट में बैठा. मुझे बहुत अच्छा लगा. काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यही जिंदगी है.

कपिल शर्मा की बात करें तो इन दिनों वो नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस हफ्ते शो में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा गेस्ट बनकर पहुंचेंगी.