पत्नी गिन्नी संग रोमांटिक हुए कपिल शर्मा, बांहों में बांहें डाले आए नजर, बोले- मेरी हमसफर...

19 NOV 2024

Credit: Social Media

कपिल शर्मा जितने शानदार कॉमेडियन हैं, उतने ही बेहतरीन पति भी हैं. कपिल अपनी डार्लिंग वाइफ गिन्नी चतरथ से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. 

पत्नी संग कपिल का रोमांस

कपिल कभी भी गिन्नी संग टाइम स्पेंड करने या रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब गिन्नी के बर्थडे के पर कपिल ने अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाया. 

कपिल ने गिन्नी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. उन्होंने पत्नी संग कई खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की हैं. 

तस्वीरों में कपिल और गिन्नी एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दिए. बांहों में बांहे डाले दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे. 

कपिल पत्नी संग कभी प्लेन के सामने तो कभी खूबसूरत लोकेशन पर रोमांटिक पोज देते दिखे. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. 

पत्नी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके कपिल ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी हमसफर...इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

बता दें कि कपिल शर्मा ने 2018 में गिन्नी से शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे भी हैं. दोनों परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.