5 Jan
Credit: Kapil Sharma
कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा परिवार के साथ न्यू ईयर 2025 के वेकेशन पर गए हुए हैं. हाल ही में पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल हॉटवील्स चला रहे हैं और गिन्नी उनके पीछे उन्हें पकड़कर बैठी हैं. दोनों ही जंगल के रास्ते पर हैं.
इनका वीडियो स्कूटर के आगे चल रही गाड़ी में मौजूद एक शख्स बना रहा है, जिसे लेकर गिन्नी ने पोस्ट किया है. और कपिल ने री-शेयर किया है.
कपिल और गिन्नी दोनों ने ही अपने चाहने वालों को दिखाया है कि वो आखिर न्यू ईयर पर क्या कर रहे थे. दोनों इस बारी वेकेशन के लिए विदेश नहीं गए.
फैन्स भी कपिल और गिन्नी को काफी टाइम के बाद साथ देख रहे हैं. सभी खुश हैं. साथ ही तारीफ कर रहे हैं कि ये लोग कितने मजे कर रहे हैं.
बता दें कि कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर शो आया था 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'. इसके 2 सीजन्स आए और दोनों ही काफी शानदार रहे.
इस बार के सीजन में गोविंदा और कृष्णा की भी जोड़ी साथ में देखने को मिली. देखकर लगा कि दोनों के बीच का मनमुटाव कपिल के शो में साथ आकर खत्म हो गया है.