22 May 2024
Credit: Yogen Shah
कॉमेडियन कपिल शर्मा फैंस के दिलों पर राज करते हैं. कपिल के जोक्स और उनका मजाकिया अंदाज फैंस को गुदगुदाने पर मजबूर कर देता है.
बीती रात कपिल शर्मा को एयरपोर्ट पर उनके पूरे परिवार के साथ स्पॉट किया गया. ऐसा कम ही होता है जब कपिल अपने बीवी और बच्चों के साथ दिखाई देते हैं.
एयरपोर्ट पर कपिल अपने नन्हे राजकुमार त्रिशान को गोद में लिए नजर आए. बेटे संग उनकी बॉन्डिंग देखने लायक है.
ब्लैक ट्रैक सूट, सनग्लासेस में कपिल सुपर हैंडसम लगे. बेटे को गोद में लेकर उन्होंने पैपराजी को कई पोज भी दिए.
वहीं, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ भी ऑल ब्लैक लुक में सुपर गॉर्जियस लगीं. ओपन हेयर और लाइट ग्लोंइग मेकअप में गिन्नी की खूबसूरती का जवाब नहीं है.
गिन्नी अपनी लाडली बेटी अनायरा का हाथ थामें नजर आईं. प्रिंटेड ट्रैक सूट में नन्ही अनायरा सुपर क्यूट लग रही हैं.
कपिल शर्मा के बच्चों की मासूमियत और क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस का कहना है कि परिवार हो तो ऐसा.
कपिल बीवी बच्चों संग कहां गए हैं, ये तो नहीं पता, लेकिन इतना साफ है कि वो बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर परिवार संग वेकेशन एन्जॉय करने निकले हैं.
कपिल शर्मा की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में जालंधर में लेडी लव गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी.
शादी के एक साल बाद कपिल और गिन्नी ने 2019 में अपनी बेटी अनायरा का वेलकम किया था. फिर 2021 में गिन्नी ने बेटे त्रिशान को जन्म दिया. कपिल और गिन्नी अपने दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.