कपिल को गदर के सेट से मारकर भगाया, सीन को कर रहे थे खराब, डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा

21 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा कई बार अपनी जिंदगी के किस्से सुना चुके हैं. फेमस होने से पहले कपिल ने फिल्मी सितारों से मिलने और इंडस्ट्री में आने की काफी कोशिश की थी.

कपिल को पड़ी मार 

कपिल शर्मा ने एक बार अपने शो पर फिल्म 'गदर' के शूट का किस्सा भी सुनाया था. कॉमेडियन ने बताया था कि कैसे एक बार वो अमृतसर रेलवे स्टेशन पर फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनने पहुंचे थे.

कपिल ने बताया था कि फिल्म 'गदर' की शूटिंग के दौरान जमा हुई भीड़ में वो भी शामिल थे. वो सीन में खलल डाल रहे थे, ऐसे में DOP ने उन्हें थप्पड़ मारकर भगा दिया था.

लल्लनटॉप संग बातचीत के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से इस बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा कि कपिल ने उन्हें ये बताया है. लेकिन वो खुद इस बार में नहीं जानते.

अनिल शर्मा ने बताया कि अमृतसर स्टेशन पर उन्हें 'गदर' का एक सीन शूट करना था. जी ने विज्ञापन दिया कि सनी देओल यहां शूट कर रहे हैं उसके लिए लोगों की जरूरत है.

इसके बाद स्टेशन पर 4 लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ की वजह से शूटिंग नहीं हो पाई थी.लोगों ने वहां खूब हंगामा किया और पथराव भी किया था.

'गदर' साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसका सीक्वल 2023 में 'गदर 2' के नाम से बनाया गया था. फिल्म में सनी देओल संग, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आए थे.