5 सितंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जनता के फेवरेट कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा ने अब एक और बड़ा कमाल किया है. कपिल का नाम अब इंडिया के सबसे बड़े टैक्स पेयर्स की लिस्ट में आ गया है.
फॉर्चून इंडिया ने भारत के सबसे बड़े टैक्स पेयर्स की टॉप 20 लिस्ट निकाली है, जिसमें कपिल का भी नाम है. उन्होंने कई बड़े सेलेब्स से ज्यादा टैक्स दिया है.
इस टॉप 20 लिस्ट में कपिल 11वें नंबर पर हैं. रिपोर्ट बताती है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में कपिल ने 26 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स दिया है.
कपिल इस बार, ऋतिक रोशन (28 करोड़) से बस थोड़ा ही पीछे रहे. जबकि उन्होंने ने करीना कपूर (20 करोड़) से ज्यादा एडवांस टैक्स दिया है.
टैक्स पेयर्स की टॉप 20 लिस्ट में कपिल का नाम शाहिद कपूर (14करोड़), अल्लू अर्जुन (14 करोड़) और कटरीना कैफ (11 करोड़) जैसे सेलेब्स से भी ऊपर है.
अब दिलचस्प सवाल ये है कि बड़े-बड़े सेलेब्स से ज्यादा टैक्स भर रहे कपिल, इतनी कमाई करते कैसे हैं? असल में उनकी इनकम के कई बड़े सोर्स हैं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से कपिल को तगड़ी कमाई होती है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि वो 5 एपिसोड के 25 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं.
कपिल के पास हमेशा लगभग 7-8 बड़े ब्रांड इंडोर्समेंट भी रहते हैं. और रिपोर्टेड जानकारी है कि हर इंडोर्समेंट के लिए वो 2 करोड़ से 4 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
इसके साथ ही छोटे ब्रांड इंडोर्समेंट, इवेंट्स होस्ट करने और लाइव शोज से भी कमाई होती है. कपिल की इनकम का एक बड़ा सोर्स उनका प्रोडक्शन हाउस भी है.
K9 प्रोडक्शन्स के नाम से कपिल का प्रोडक्शन हाउस है, जो पंजाबी फिल्में और ऐड फिल्म्स प्रोड्यूस करता है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 2007 में टीवी का पर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता था. तबसे कपिल के करियर का ग्राफ ऊपर की तरफ ही जा रहा है.