शो पर बुलाकर कपिल ने उड़ाया बॉक्सर का मजाक, मैरी कॉम को आया गुस्सा और फिर...

9 Jun 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते कपिल शर्मा शो पर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और मैरी कॉम ने शिरकत की. कॉमेडियन तीनों के साथ ही खूब मस्ती करते दिखे.

कपिल पर चिल्लाईं मैरी कॉम

बातचीत के दौरान मैरी कॉम, कपिल के मजाक से परेशान होती दिखीं. कॉमेडियन ने बॉक्सर से पूछा कि 'मैरी जब मैं फिल्मों में बॉक्सिंग देखता हूं, तो मैच से पहले कोच उनके मुंह में कुछ डालते हैं.'

'मैं हमेशा उन्हें देखकर सोचता हूं कि मैच से पहले ये बॉक्सर पान क्यों चबाते हैं. मुझे इस बारे में काफी देर से पता चला.' इतना कहने के बाद कपिल को लगा कि मैरी गुस्सा हो गई हैं. 

इसके बाद उन्होंने उनसे कहा कि 'गुस्सा मत हो.' मैरी कहती हैं कि 'मैं नाराज नहीं हूं. आप बार-बार टांग खींच रहे हो, तो मुझे गुस्सा आ रहा है.'

अर्चना पूरन ने मामला संभालते हुए कहा कि 'मैरी अपना गुस्सा इसपर निकाल दें.' मैरी कहती हैं कि 'हम अपने दांतों की सुरक्षा के लिए गार्ड पहनते हैं. आइस हॉकी के लिए भी इसका उपयोग होता है.'

'पर आपने उस बारे में कुछ नहीं कहा. कपिल ने तुरंत कहा, माफ करो.'  कपिल ने मैरी से कहा कि 'ये मेरी रोजी रोटी है. प्लीज इसे जाने दो.'

कपिल और मैरी की इस बातचीत ने सभी का ध्यान खींचा. पर लास्ट में मैरी सारी चीजें भुलाकर मुस्कुराती दिखीं.