27 Sep 2024
Credit: Archana Puran Singh
कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का पहला एपिसोड 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आया है. ऑडियन्स इस इंतजार में है कि कपिल इस बार कुछ तो नए जोक्स मारते दिखेंगे.
पर हर बार की तरह इस बार भी कपिल ने अर्चना पर निशाना साधा और उनपर तंज कसते हुए जोक्स मारे. फिर वो अर्चना की पर्सनल लाइफ से जुड़े हों या फिर उम्र से.
हाल ही में बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में अर्चना ने कपिल द्वारा इन्हीं जोक्स पर बात की. बताया कि उन्हें ये सब सुनना अच्छा लगता है या बुरा.
अर्चना ने कहा- मुझे इस तरह के जोक्स से डील करना आता है. मैं इस प्रोफेशन में 10-15 साल से हूं और डील कर रही हूं. मैं लाइफ को या लोगों की बातों को इतना सीरियसली नहीं लेती हूं.
"हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ परेशानियां चल रही हैं. हम पर अगर कोई मजाक कर रहा है तो उसको हम मजाक में ही क्यों नहीं ले सकते हैं?"
"वो अगर मजाक करता है तो ये उसका खुशी जाहिर करने का तरीका है. और हम ये क्यों भूल रहे हैं कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है. ये लोग मुझे प्यार करते हैं, मुझपर जोक्स मारते हैं. मैं हंसती हूं."
"इसमें किसी का कुछ नहीं बिगड़ता. मेरा घर चलता है, इनका घर चलता है. मैं हंसना बंद कर दूंगी तो इनके घर कैसे चलेंगे. ये लोग कॉमेडी करना बंद कर देंगे तो मुझे दिक्कत होगी."