17 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. शनिवार को इस शो पर फिल्म 'चमकीला' की कास्ट पहुंची थीं.
फिल्म 'चमकीला' के एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ शो में शिरकत की थी. यहां सभी ने जमकर मस्ती की.
अब कपिल शर्मा ने शो का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो म्यूजिक कम्पोजर ए आर रहमान के बारे में इम्तियाज अली से बात कर रहे हैं.
वीडियो में कपिल, इम्तियाज को बता रहे हैं, 'पता है मुझे एक दिन रहमान सर मिले थे. उन्होंने मुझे कहा- मैंने तुम्हें चमकीला के लिए कॉल किया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है रहमान सर मुझसे गाना गवाना चाहते थे शायद. मैंने सोचा कि वो बस मुझसे प्यार भरी बात कर रहे हैं.'
इसपर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने उन्हें बताया कि रहमान ने उनसे कपिल की सिंगिंग की तारीफ की थी. इसपर कपिल ने बताया कि वो रहमान का कॉल क्यों नहीं उठा पाए थे.
उन्होंने बताया कि वो विदेश में थे और इसलिए रहमान से बात नहीं कर पाए. कपिल को 'चमकीला' में काम करने का मौका छूट जाने का मलाल भी है.
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा था. मैं पूरी रात रोया भी. ये दुर्भाग्य की बात थी.' इम्तियाज ने कहा कि रहमान ने कहा था कि अगर दिलजीत इस फिल्म को नहीं कर पाते तो उनकी दूसरी चॉइस कपिल थे.