'बच्चे पेरेंट्स की कबड्डी देखकर...', कपिल की कॉमेडी पर भड़के यूजर्स, चौंक गई थीं अर्चना

12 FEB

Credit: Instagram

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर बवाल मचा है. यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने शो में पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था.

ट्रोल हुए कपिल

सोशल मीडिया पर समय और रणवीर को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है. इस कंट्रोवर्सी के बीच कपिल शर्मा भी विवादों में पड़ गए हैं.

इंटरनेट पर कपिल का एक पुराना जोक वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने पेरेंट्स के कबड्डी मैच का संदर्भ देते हुए जोक मारा था. लोग इसे अश्लील बता रहे हैं.

कॉमेडी शो में कपिल ने 19 फरवरी, 2023 के एपिसोड में ये कमेंट किया था. कॉमेडियन यंग जेनरेशन के बीच क्रिकेट के क्रेज को लेकर बात कर रहे थे.

कपिल उन बच्चों की बात कर रहे थे जो सुबह उठने में नाटक करते हैं. लेकिन जिस दिन क्रिकेट मैच होता है, तुरंत जग जाते हैं.

कॉमेडियन ने कहा था- कई तो इतने शौकीन होते हैं, सुबह 2 बजे ही उठ जाते हैं. क्रिकेट देखने के लिए. क्रिकेट मैच शुरू होता है 4 बजे. फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं.''

कपिल की बातें सुनकर शो में बैठी ऑडियंस और जज अर्चना पूरन सिंह भी चौंक गई थीं. बाद में कपिल ने अपने जोक पर सफाई देते हुए कहा था- मतलब मां-बाप लड़ते रहते हैं.

कपिल का जोक वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने पूछा, क्यों कपिल की भद्दी कॉमेडी पर किसी ने ऑब्जेक्शन नहीं किया.

एक ने लिखा- क्यों कपिल के गंदे जोक्स को क्रिटिसाइज नहीं किया जाता. लेकिन अगर कोई सेल्फ मेड बंदा ऐसे जोक मारे तो पूरा इंडिया उसके खिलाफ हो जाता है.

शख्स ने कहा- कपिल मजाक करे तो हंसी निकलती है, वही समय करे तो वो वल्गैरिटी है. दूसरी तरफ, फैंस कपिल को डिफेंड करते नजर आए.