8 June 2024
Credit: Kapil Sharma
कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ वेकेशन पर निकले थे. अबतक भारत वापस नहीं लोटे हैं. फैन्स का कहना है कि वो लंदन के आसपास किसी गांव में परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
जबसे कपिल वेकेशन पर गए हैं, खुद की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने पत्नी गिन्नी चतरथ संग भी एक वीडियो शेयर किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गिन्नी कैमरे में देखकर स्माइल पास करती नजर आ रही हैं. कुछ देर तक वो स्माइल देती रहती हैं, फिर कपिल से पूछती हैं कि हो गई क्लिक फोटो?
कपिल कुछ नहीं कहते और वीडियो बनाना बंद कर देते हैं. वीडियो के कैप्शन में कपिल ने लिखा- इसको लगा मैं फोटो क्लिक कर रहा हूं, जबकि मैं तो वीडियो बना रहा था.
इतने में गिन्नी के चेहरे से स्माइल गायब हो जाती है. हालांकि, वो गुस्सा करती हैं या नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि उस समय गिन्नी को नहीं पता था कि कपिल वीडियो बना रहे हैं.
बता दें कि कपिल के साथ बेटी अनायरा और बेटा भी था. सभी लोग रोपवे में बैठकर कहीं साइटसीइंग के लिए जा रहे थे. गिन्नी का नया हेयरस्टाइल भी देखने को मिला.
कपिल शर्मा आजकल नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडिया कपिल शो' में नजर आ रहे हैं. इतने दिनों से कपिल विदेश में हैं तो कोई नया एपिसोड शूट नहीं हुआ है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खत्म हो चुका है.