7 FEB 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती किसी अपने को खोने के गम में हैं. उनके पेट डॉग बबल के निधन को 1 साल हो गया है.
लेकिन आज भी वो बबल की यादों में हैं. एक्ट्रेस ने बबल को याद करते हुए उसके बिना बीते 365 दिनों का हाल बयां किया है.
सुमोना ने बबल संग अपनी एडोरेबल फोटोज शेयर की हैं. उनकी पोस्ट से झलकता है वो आज भी बबल के जाने के गेम से उबर नहीं पाई हैं.
सुमोना ने बताया कैसे देखते देखते बबल के बिना 1 साल बीत गया. बबल की गैरमौजूदगी उन्हें हर मोड़ पर खली लेकिन लाइफ आगे बढ़ती रहती है.
वो लिखती हैं- आप किसी ऐसे को खो देते हो जिसके बिना जी नहीं सकते. आपका दिल बुरी तरह टूट जाता है. बुरा ये है कि आप अपने खास के जाने के गम से कभी उबर नहीं पाओगे.
लेकिन ये गुडन्यूज भी है. वो आपके टूटे दिल में हमेशा रहते हैं जो कभी नहीं जुड़ता. ये टूटे पैर की तरह है जो कभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं होती. ठंडे मौसम में दर्द करता है फिर भी आप लंगड़ाते हुए डांस करना सीखते हैं.
आपको महसूस होता है कि आपका दिल कितना मजबूत है. हर चोट और दुख के साथ इसका एक हिस्सा चला जाता है. ऐसा लगता है आपका दिल टूटा हुआ है फिर भी ये पूरी तरह धड़क रहा है.
सुमोना ने बताया कि बबल की मेमोरी और प्यार के सहारे वो आगे बढ़ रही हैं, खासकर मुश्किल दिनों में. वो बबल से बेहद प्यार करती हैं.