29 MAY 2024
Credit: Instagram
सुमोना चक्रवर्ती पिछले कई सालों से कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी कर रही थीं. लेकिन इस बार वो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा नहीं है.
पूछने पर कि क्या वो कपिल शर्मा और टीम को कभी मिस करती हैं, उन्होंने दो टूक जवाब दिया. इससे लग रहा है कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है.
सुमोना ने कहा- वो मेरे जीवन के बेहतरीन 10 साल थे. एक प्रोजेक्ट खत्म हुआ, तो उन्होंने (कपिल) ने आगे बढ़कर दूसरा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया.
और मैं दूसरा प्रोजेक्ट कर रही हूं. बस इतना ही है. जहां तक लापता होने की बात है, वो मेरे को-एक्टर्स हैं. कोई तो सीमा होनी ही चाहिए.
मैंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच एक रेखा खींची है. मैं अपना काम घर नहीं ले जाती और मैं अपनी निजी जिंदगी को काम पर नहीं लाती.
सुमोना बता चुकी हैं कि उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा ना होने पर कोई अफसोस नहीं है.
सुमोना बोली थीं- मैं जिस शो का हिस्सा थी, वो अलग चैनल पर था, जो कि पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया था. तब से मैं अपनी अलग जर्नी पर हूं.
मुझे पता है फैंस मुझे मिस करते होंगे. मैंने उनके मैसेजेस देखे हैं. मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझे बताते हैं. ये मोटिवेट करता है.
सुमोना जल्द ही खतरों के खिलाड़ी शो में खतरनाक स्टंट्स करती दिखाई देंगी. वो रोमेनिया के लिए रवाना भी हो चुकी हैं.