कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के बंद होने के बाद से बिजी चल रहे हैं. कपिल अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक दिल जीत लेने वाली फोटो शेयर की है.
अपने नए फोटो में कपिल शर्मा को एक्ट्रेस महिमा चौधरी, सुष्मिता सेन और डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग देखा जा सकता है. सभी फ्लाइट में साथ खड़े पोज कर रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन लिखा, 'सफर खूबसूरत हो जाता है जब आपके साथ लोग खूबसूरत हों.' इसके साथ उन्होंने सभी को टैग भी किया.
कपिल शर्मा का बाकी स्टार्स संग ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे देखकर यूजर्स भी खुश नजर आ रहे हैं.
इससे पहले कपिल शर्मा को गणेश चतुर्थी के दिन सिंगर मीका सिंह के साथ ढोल बजाते देखा गया था. दोनों स्टार्स काफी खुश थे.
कपिल शर्मा जल्द ही नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम 'द क्रू' है. इसमें उनके साथ तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन, राजकुमार राव और दिलजीत दोसांझ होंगे.
इसे पहले कपिल शर्मा, डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म Zwigato में दिखे थे. ये फिल्म फूड डिलीवरी राइडर की जिंदगी पर आधारित थी.