'परमीत से हाथापाई', कैसे अर्चना के हाथ में लगी चोट? कपिल शर्मा के जोक पर ये बोलीं एक्ट्रेस

11 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के हाथ में चोट लगी हुई है. एक्ट्रेस ने इस बारे में बताते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस बीच उन्हें हाथ में प्लास्टर बांधे नेटफ्लिक्स के इवेंट में देखा गया.

अर्चना को कैसे लगी चोट?

अब इस इवेंट के पर्दे के पीछे का वीड‍ियो अर्चना ने शेयर किया है. इसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में अर्चना सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव, करण जौहर, अर्जुन रामपाल, वेंकटेश, जयदीप अहलावत और आर माधवन जैसे सितारों से गले मिलते नजर आ रही हैं.

इसके बाद उन्हें 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सितारों के साथ देखा जाता है. कपिल और अर्चना बाकी स्टार्स के साथ एक लिफ्ट में घुसते हैं. यहां कपिल, एक्ट्रेस के टूटे हाथ पर कमेंट करते हैं.

कॉमेडियन पूछते हैं कि क्या अर्चना की उनके पति परमीत से हाथापाई में उनका हाथ टूटा है? इसपर अर्चना कहती हैं कि अगर परमीत ने मेरा हाथ तोड़ा होता तो मैं उसका मुंह न तोड़ देती.

बात करें कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की तो ये अपने सीजन 3 के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है. इसमें एक बार फिर अर्चना पूरन सिंह जज की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

शो के नए सीजन में अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर जैसे कॉमेडियन भी वापसी कर रहे हैं.