20 May 2024
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बीते एपिसोड में हीरामंडी की स्टारकास्ट ने धमाल मचाया. सीरीज की 6 हसीनाओं ने कपिल की टांग खिंचाई भी की.
कॉमेडियन ने यूट्यूब चैनल पर शो का 'बचा हुआ कंटेंट' अपलोड किया है. यहां कपिल ने खुद को लेकर बड़ा ही मजेदार खुलासा किया है.
कॉमेडी शो में सभी डिस्कस करते हैं कैसे एक किरदार को लंबे समय तक शूट करने के बाद उससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
यहां कपिल ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कॉलेज में एक प्ले 'बृहन्ला' किया था. अपने किरदार के लिए उन्होंने 6 महीने घाघरा पहनकर रिहर्सल की थी.
वो कहते हैं- प्ले खत्म हो गया था. लेकिन तब भी मेरी चाल नहीं बदली थी. मैं लड़कियों की तरह चलने लगा था.
मेरी चाल देख अमृतसर में घने कोहरे में मेरे पीछे दो लड़के पड़ गए थे. तब मुझे एहसास हुआ मैं अपने कैरेक्टर से अभी तक बाहर नहीं निकला हूं.
कपिल को छेड़ते हुए सोनाक्षी कहती हैं- लचक तो अभी भी है तुम में. कपिल बोले- नहीं, अब वो बात कहां.
द ग्रेट इंडियन कपिल शा का हीरामंडी स्पेशल एपिसोड काफी पसंद किया गया. कपिल की हाजिरजवाबी ने सबका दिल जीता.
हीरामंडी को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल हैं.