द कपिल शर्मा टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है, जिसके अब तक 5 सीजन रिलीज हो चुके हैं और सभी सीजन सुपरडुपर हिट रहे हैं.
इस शो को हिट बनाने में एक नहीं, बल्कि कई कलाकारों का हाथ रहा है. इनमें से कुछ आज भी शो से जुड़े हुए हैं. वहीं कुछ कपिल का साथ छोड़कर जा चुके हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नसीम विक्की का है, जो एक पाकिस्तानी थिएटर आर्टिस्ट हैं. नसीम ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में रामू के अलावा कई रोल्स निभाए थे.
कुछ वक्त तक काम करने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. अब वो पाकिस्तानी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
विशाल सिंह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में मैंगो बाराती के किरदार में नजर आए थे. साल 2018 से वो इंडस्ट्री से दूर हैं. बिग बॉस 15 में उन्हें बतौर गेस्ट देखा गया था.
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गोल्डन भाई बनकर सबको हंसाने वाले रज्जाक खान अब दुनिया मे नहीं रहे. 2016 में उनका निधन हो गया था.
सोनी सिंह ने 2004 में टीवी से एक्टिंग डेब्यू किया था. कॉमेडी शो में उन्हें बिट्टू (कपिल शर्मा) की सेक्रेटरी के रोल में देखा गया था. इन दिनों वो डोरी सीरीयल में नजर आ रही हैं.
गौरव गेरा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दुलारी बनकर सबको खूब हंसाया था. टीवी शोज के अलावा वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 2022 में उन्हें कहानी रबरबैंड की फिल्म में देखा गया था.
'इंडियाज गॉट टैलेंट' से रातोरात स्टार बने अक्षत सिंह ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में धमाका का किरदार निभाया था. इस साल उन्हें सीरीज 'फाइव सिक्स सेवन एट' में देखा गया.
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में ब्यूटीशियन रोजी का रोल निभाया था. अफसोस 21 सितंबर 2022 में उनका निधन हो गया.
एक वक्त पर रोशनी चोपड़ा टीवी का जाना-माना नाम थीं. कपिल शर्मा शो में उन्होंने अपनी अदाओं से सबका मन मोह लिया था. पिछले कई साल से वो एक्टिंग से दूर हैं.