20 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कपिल शर्मा भारत के टॉप कॉमेडियन हैं. 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से लेकर 'कॉमेडी सर्कस' तक में धमाल मचाने के बाद वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो लेकर आए थे.
इसके बाद वो 'द कपिल शर्मा शो' लाए और अब नेटफ्लिक्स पर उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' धमाल मचा रहा है. हालांकि कई लोगों ने दावा किया है कि कपिल के शो का कॉन्सेप्ट एक पाकिस्तानी शो से चुराया हुआ है.
अब इस बारे में कॉमेडियन शकील सिद्दीकी ने बात की है. पाकिस्तानी कॉमेडियन और एक्टर शकील, भारतीय टीवी का भी जाना माना नाम रहे हैं.
शकील का मानना है कि कपिल शर्मा ने शायद उनके पुराने पाकिस्तानी शो 'बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली' से प्रेरणा ली है. यूट्यूबर नादिर अली से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही.
शकील ने कहा, 'मेरा एक शो हुआ करता था बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली. उसका कॉन्सेप्ट कपिल शर्मा शो जैसा था. मैं ये दावा नहीं कर रहा हूं कि उन्होंने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है. लेकिन उनका कॉन्सेप्ट मेरे शो से मिलता-जुलता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि कपिल शर्मा एक महान आर्टिस्ट हैं और अपना काम अच्छे से जानते हैं. वो मेरे साथ बहुत अच्छे हैं. मेरी बहुत इज्जत करते हैं.'
शकील को 'कॉमेडी सर्कस' शो में देखा जा चुका है. इससे पहले पाकिस्तानी कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने दावा किया था कि कपिल ने उमर शरीफ और अमानुल्लाह के कॉन्सेप्ट को चुराया है.