डिनर पर बुलाकर ऑफर की शराब, एक्ट्रेस ने कैसे किया था हैंडल? बोलीं- मां ने कहा था...

3 JAN 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस उपासना सिंह ने अपने लंबे एक्टिंग करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, साथ ही कास्टिंग काउच का भी बहुत बार सामना किया है. 

उपासना ने झेला कास्टिंग काउच

लेकिन उपासना ने उन मुश्किल सिचुएशन्स को बहुत अलग तरीके से हैंडल किया. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब कोई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके पीछे पड़ा तो उन्होंने क्या किया था.  

उपासना बोलीं- मेरी मां ने मुझे बहुत मुश्किलों से आगे बढ़ाया था. परिवार के खिलाफ जाकर मुझे हीरोइन बनाया था. वो हमेशा एक ही बात कहती थीं कि मेरी नजरें नीची मत होने देना. 

अब एक दिन एक डायरेक्टर ने डिनर पर बुलाया तो मेरी मम्मी बोलीं ऐसा कुछ नहीं है तुम चली जाओ. बस तुम्हें पता होना चाहिए कि तुम बात क्या कर रही हो और दूरी बनाकर रखना.

अब मैं गई डायरेक्टर के रूम में तो वो अपना व्हिस्की पी रहा था. जाते ही मेरी नजर उसकी फैमिली फोटोग्राफ पर पड़ी. उन्होंने मुझसे पूछा कि उपासना क्या पिओगी, वाइन या कुछ और? 

मैंने कहा जी मैं तो पीती ही नहीं. तो उन्होंने मुझे जूस ऑफर किया. फिर मैंने अपनी बातें शुरू कर दी कि सर आज मेरी नजर में आपकी रिस्पेक्ट और बढ़ गई है. 

वो बोले क्यों? तो मैंने कहा- आपने तो अपनी वाइफ और बच्चों की फोटो सामने लगा रखी है, नहीं तो कई डायरेक्टर इतने घटिया होते हैं कि लड़कियों से अपनी पत्नी के बारे में गंदी बातें बोल देते हैं. 

कि मेरी पत्नी से बनती नहीं, रिश्ता ऐसा-वैसा है. तो डायरेक्टर ने कहा कि अरे दूर रहती है पत्नी. तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? मैंने कहा- नहीं सर मैं इन सब में विश्वास नहीं करती. मुझे करियर बनाना है. 

उपासना डायरेक्टर को अपनी बातों में उलझा रही थीं और लेकिन वो एक्ट्रेस का फायदा उठाने के अलग-अलग मौके तलाश रहा था. डायरेक्टर ने आगे पूछा- तुम कैरेक्टर रोल्स करने लगी हो?

उपासना ने जवाब दिया था कि 'सर क्योंकि अब कोई भी कुत्ता कमीना मुझे ये नहीं बोल सकता कि तू मेरे साथ चल मैं दिलाता हूं काम. वो तो मुझे ऐसे ही मिल जाएंगे. आप जैसे डायरेक्टर्स मिलते नहीं न सर.'

वो डायरेक्टर मुझसे तंग आ गया था. थक-हारकर उसने आगे पूछा खाना खाओगी, तो मैंने कहा नहीं सर मैं पूजा करती हूं रात में, तो नहीं खाऊंगी. उसने फिर मेरे से हाथ जोड़ लिए कि ठीक है आप जाओ.