'शादी न सही फ्लर्ट ही कर लो', जब दिल थामकर अमिताभ से बोली थीं एक्ट्रेस उपासना 

2 JAN 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस उपासना सिंह द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुकी हैं और लोगों को कपिल की बुआ बनकर खूब हंसा चुकी हैं. 

बिग बी का खौफ

उपासना ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि जब अमिताभ बच्चन शो पर आए थे तो कैसे उन्होंने एक्टर को डरते-डरते प्रपोज किया था, क्योंकि सबको उनकी गाइडलाइन्स का खौफ था.

उपासना बोलीं- जब अमिताभ जी शो पर आने वाले थे तब सारी इंस्ट्रक्शन्स पहले ही आ गई थी कि कैसे एक्ट नहीं चलेंगे, डिसेंसी मेनटेन करनी होगी. 

तो सब परेशान हो गए थे. कपिल ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा कैसे होगा? क्योंकि मैं तो गेस्ट के आते ही पीछे पड़ जाती थी कि शादी कर लो... लेकिन उनके सामने सबके पैर ठंडे पड़ गए थे.

फिर कपिल ने मुझे एडवाइस किया कि तुम चिंता मत करो, उनके सामने जाना और कहना कि मुझे पता है आप दिल में मुझसे प्यार करते हो, फिर वो जो कहेंगे उसपर रिएक्ट करके नीचे उतर जाना. 

मैंने कहा ये क्या बात हुई. फिर तो मैं एक ही मिनट में नीचे उतर जाऊंगी. तो मुझे मेरी मां की बात याद आई. मम्मी बोलती थीं कि ज्यादा से ज्यादा क्या हो जाएगा, कोई रखेगा नहीं न तुम्हें. तुम अपनी तरफ से अच्छा करो. 

उपासना आगे बोलीं- तो मैं स्टेज पर मन ही मन हरि ओम करते हुए गई और जाते ही अमित जी के चरणों में बैठ गई. मैंने कहा- इतनी लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हो मेरे साथ थोड़ा सा नहीं कर सकते. 

अब अमित जी मुझे देख रहे हैं और मेरी अंदर से बैंड बजी हुई है. लेकिन फिर  मैंने आगे कहा कि इतने डायलॉग्स सुनाते हो, सिलसिला में रेखा जी को इतने शेर सुनाए हैं, मुझे भी एक सुना दो. 

'नहीं तो मैंने यहीं फांसी लगा लेनी है, इधर ही मर जाना है. अगर आपने फ्लर्ट नहीं किया तो. शादी नहीं कर सकते फ्लर्ट तो कर ही सकते हो'. फिर अमित जी के फेस पर स्माइल आई तो मेरा हौसला बढ़ा.  

उपासना बोलीं कि फिर उन्होंने शायरी सुनाई और मैंने डांस किया था. फिर उन्होंने शोले का सीन भी किया. वो बहुत मजेदार एपिसोड था. बाद में मैंने अमिताभ जी के साथ बहुत काम किया.