'मत फैलाओ नफरत', ट्रोल्स से बोले कपिल शर्मा, एटली की रंगत का उड़ाया था मजाक!

17 DEC 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फिल्म 'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट पहुंची थी. 

हेटर को कपिल का जवाब

शो में कपिल ने डायरेक्टर एटली से एक सवाल पूछा था- आप जवान हैं. इतने बड़े प्रोड्यूसर\डायरेक्टर हैं. कभी ऐसा हुआ है कि आप बड़े स्टार से मिलने गए हों मगर उन्हें लगा ही नहीं हो कि आप एटली हैं. 

उन्होंने आपसे पूछा हो- एटली कहां हैं? कपिल का सवाल सुन एक पल के लिए एटली के चेहरे की रंगत उड़ गई थी. हालांकि, उन्होंने ग्रेसफुली जवाब दिया- मैं आपका सवाल समझ गया हूं कि आप किस बारे में कह रहे हैं?

एटली की बात सुन कपिल हंस पड़े. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि कपिल ने एटली की रंगत का मजाक उड़ाया है.

कपिल को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. एक यूजर ने शो का क्लिप शेयर कर कपिल शर्मा को खरी-खोटी सुनाई. 

यूजर ने लिखा- कपिल शर्मा ने एटली के लुक्स का मजाक उड़ाया है? किसी को लुक्स पर जज मत करो, उनका दिल देखो. 

यूजर की इस बात का कपिल शर्मा ने जवाब दिया है. उन्होंने रिप्लाई करते हुए X पर लिखा- डियर सर, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि वीडियो में मैंने कब और कहां लुक्स पर बात की है? सोशल मीडिया पर नफरत ना फैलाएं. 

कपिल ने फैंस से अपील की कि पहले वो शो देखें और खुद डिसाइड करें. किसी की बातों पर यकीन ना करें. वैसे आपको क्या लगता है कौन सही है और कौन गलत?