17 NOV
Credit: Instagram
कॉमे़डी किंग कपिल शर्मा अपनी मां के कितने करीब हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. मां की हिम्मत और जज्बे की वो तारीफ करते नहीं थकते.
एक पॉडकास्ट में कपिल ने बताया कैसे पिता के गुजर जाने के बाद मां ने बच्चों को अकेले पाला. हर मुश्किल का डटकर सामना किया.
कपिल ने माना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हीरोइन मां हैं. आज वो अपनी मां की सिचुएशन को ज्यादा करीब से फील कर पाते हैं.
कपिल ने कहा- मां ने कैसे तीन बच्चों को हैंडल किया होगा. तीन बच्चों को पाला उन्होंने. हम लोग पुलिस क्वार्टर में रहते थे.
कल का पता नहीं क्वार्टर खाली भी करना पड़ सकता था. 6 महीने में खाली करने को बोल सकते थे. उस वक्त वो लेडी क्या सोच रही होगी.
हालांकि बाद में भाई को नौकरी मिल गई. लेकिन वो वक्त मुश्किल था. घर में परेशानी हो तो एक रात नहीं कटती.
अपनी मां को इन चीजों के लिए मैं बहुत एडमायर करता हूं. तब मैं 22 साल का था. मेरा भाई मुझसे 1.5 साल बड़ा था.
पति के जाने के बाद एक लेडी पर इतना प्रेशर आ जाना, इतना सब झेलना. तभी मां को मैं अपनी जिंदगी की हीरोइन मानता हूं.