जब कंगाल हुए कपिल, जीरो बैंक बैलेंस लेकिन गिन्नी ने नहीं छोड़ा साथ, बोले- पैसे बर्बाद किए

6 June 2024

Credit: Instagram

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. लाइफ में काफी उतार चढ़ाव से गुजरने के बाद आज वो सक्सेस के पीक पर हैं.

कपिल को मिली सीख

इस मुकाम तक आने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. सफल कॉमेडियन बनने के बाद वो एक्टिंग और प्रोडक्शन लाइन में आए.

लेकिन बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई. Angelee Sidar के पॉडकास्ट में कपिल ने डिप्रेसिव फेज के बारे में बात की.

कपिल ने कहा- मेरा दिमाग खराब हो गया था. मैंने दो फिल्में प्रोड्यूस कर दी थी. मुझे लगा पैसा आ गया है. सोचा लोग पैसों से प्रोड्यूसर बनते हैं.

लेकिन बाद में पता चला प्रोड्यूसर कभी पैसे से नहीं बनते. प्रोड्यूसर की सोच अलग होती है. उनकी ट्रेनिंग होती है.

मैंने काफी पैसे बर्बाद किए. मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया था. गिन्नी मुझे एम्स्टर्डम ले गई थी क्योंकि मैं डिप्रेशन में था.

मैंने एकदम से सारा कमाया हुआ पैसा खो दिया था. मुझे लगा इतनी मेहनत से सब कमाया था, सब चला गया.

कपिल का मानना है अगर उन्होंने ये सब नहीं झेला होता तो शायद आज जिंदगी का जो फेज एंजॉय कर रहे हैं, वो नहीं कर पाते.

कॉमेडियन के मुताबिक, जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन हमारी जिम्मेदारी ये होनी चाहिए कि हम अपनी पुरानी गलतियों को ना दोहराएं.

कपिल ने फिल्म 'फिरंगी' और 'सन ऑफ मनजीत सिंह' प्रोड्यूस की थी. दोनों की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस नहीं मिली थी.