नेटफ्लिक्स पर फ्लॉप हुआ शो, फिर फिल्मों में किस्मत आजमाएंगे कपिल, ला रहे ये प्रोजेक्ट

25 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा अब फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर उनका 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 भी कुछ खास नहीं रहा था. अब वो बड़े पर्दे पर रुख कर चुके हैं.

कपिल शर्मा कर रहे वापसी

कपिल शर्मा ने साल 2015 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म का नाम था 'किस किसको प्यार करूं'. इस कॉमेडी फिल्म में उनको दिल-फेंक पति के रोल में देखा गया था.

अब 10 सालों के बाद कपिल शर्मा इस फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं. फिल्म का नाम होगा 'किस किसको प्यार करूं 2'. इसमें उनके साथ 'फुकरे' फेम एक्टर मंजोत सिंह होंगे.

फिल्म का ऐलान वीनस वर्ल्ड एंटरटेंनमेंट ने किया है. इस फिल्म में भी खूब खलबली और कॉमेडी देखने को मिलने वाली है. अनुकल्प गोस्वामी इसका निर्देशन कर रहे है.

पिक्चर को रतन जैन और गणेश जैन, डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की जोड़ी संग मिलकर वीनस वर्ल्ड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में कपिल शर्मा के किरदार कुमार की तीन बीवियां थीं. इसके साथ ही वो अपनी गर्लफ्रेंड को भी घुमा रहा था. अंत में उनका भांडा फोड़ होता है.

एक्टिंग और होस्टिंग के साथ-साथ कपिल शर्मा सिंगिंग की दुनिया का भी जाना माना नाम हैं. हाल ही में उनका नया गाना गिल्ट रिलीज हुआ था. इसके म्यूजिक वीडियो को तारीफ भी मिली थी.

कपिल शर्मा को पिछली बार फिल्म 'क्रू' में सपोर्टिंग रोल निभाते देखा गया था. बतौर लीड वो 2022 की फिल्म 'ज्विगाटो' में दिखे थे. अब तीन साल बाद वो फिर लीड रोल निभा रहे हैं.