कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी में छाईं राहा, नहीं दिखीं करीना, तैमूर-जेह की खली कमी

26 DEC

Credit: Instagram

हर साल की तरह इस बार भी कपूर खानदान में क्रिसमस की धूम रही. आलिया ने ससुराल के अलावा मायकेवालों और दोस्तों संग भी क्रिसमस मनाया.

कपूर की क्रिसमस पार्टी

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो पति रणबीर कपूर और बेटी राहा संग पोज दे रही हैं. रेड क्रिसमस स्वेटर में राहा क्यूट लगीं.

व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक कार्डिगन में रणबीर हैंडसम लगे. वहीं आलिया व्हाइट वन शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग लगीं. अपने लुक को उन्होंने क्रिसमस ट्री हैडबैंड संग टीमअप किया.

आलिया ने बहन शाहीन, सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान के अलावा अपनी दोस्तों संग फोटोज शेयर की हैं. इसके बाद उन्होंने कपूर फैमिली संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

आलिया यहां रेड ड्रेस में खूबसूरत लगीं. इस ड्रेस में तैयार होते हुए एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की है. नीतू कपूर ने भी क्रिसमस ब्रंच की फैमिली फोटो शेयर की है.

इसमें आलिया, रणबीर, राहा, नीतू कपूर, नव्या नंदा, अगस्त्य नंदा, निताशा नंदा, रणधीर कपूर, बबीता कपूर नजर आए. कैप्शन में नीतू ने लिखा- फैमिली क्रिसमस सेलिब्रेशन.

ये फैमिली फोटो देखकर फैंस को करीना कपूर, सैफ अली खान और उनके बच्चों तैमूर, जेह की कमी खली. करिश्मा कपूर भी यहां नजर नहीं आईं.

करिश्मा और करीना फैमिली संग वेकेशन पर हैं. वहीं ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर भी कपूर्स के घर पर क्रिसमस पार्टी का हिस्सा नहीं बनीं.

फैमिली फोटो में राहा मां आलिया की गोद में दिखी. रेड फ्रॉक में स्टारकिड कैमरे को देखते हुए पोज देती नजर आई. फैंस ने राहा को शो स्टीलर बुलाया है.