इंतजार खत्म हुआ. सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग सात फेरे ले लिए हैं.
शादी में नहीं पहुंचीं हेमा मालिनी
पोते करण की शादी में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को स्पॉट किया गया. बहुत कम ऐसे मौके हैं जब प्रकाश कौर ने पब्लिक अपीरियंस दी है.
करण-द्रिशा की शादी में सनी देओल की मां को देखकर फैंस का मन खुश हो गया. पोते की शादी पर प्रकाश कौर ने नियोन ग्रीन कलर का सूट पहना.
प्रकाश कौर ने अपने सिंपल लुक से उनके चाहने वालों का ध्यान खींचा.
पोते की इंटीमेट वेडिंग पर शादी पर धर्मेंद्र ने ब्राउन कलर का सूट पहना था. सूट और पगड़ी में हीमैन का टशन देखकर लोग उनसे इंप्रेस नजर आए.
चर्चा थी कि करण और द्रिशा की शादी में हेमा मालिनी को इनवाइट गया है. पर देओल फैमिली के बीच हेमा कहीं नजर नहीं आईं.
कहा जा रहा है कि हेमा मालिनी की वजह से ही ईशा देओल भी करण की शादी में शामिल नहीं हुईं. हालांकि, अब तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं हुई है.
करण देओल और द्रिशा आचार्य को शादी की ढेर सारी बधाई.