फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल के घर में शहनाइयां बजने वाली हैं. आखिर उनके बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
शादी कर रहा सनी देओल का बेटा
सनी के बेटे करण देओल की शादी इसी महीने उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती द्रिशा रॉय के साथ हो रही है.
कुछ महीने पहले ही धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के सामने करण ने अपनी होने वाली दुल्हनिया को अंगूठी पहनाई थी. अब दोनों शादी करके जिंदगी के नए सफर का आगाज करने जा रहे हैं.
करण और द्रिशा का रिसेप्शन 18 जून को मुंबई के ताज लैंड्स ऐंड होटल में होगा. शादी के इन्विटेशन कार्ड्स भी भेजे जा चुके हैं.
शादी में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की खबरें हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या हेमा मालिनी सनी देओल के बेटे की शादी में शामिल होंगी या नहीं?
सनी और उनकी बीवी इन दिनों बेटे की शादी की तैयारियों में काफी बिजी हैं. सूत्र ने बताया- शादी एक ऐसी चीज है, जिसकी तैयारियां आखिरी मिनट तक चलती हैं.
ग्रैंड रिसेप्शन के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं. शादी के इंतजामों में बिजी सनी देओल ने अपनी मच-अवेटेड फिल्म गदर के प्रमोशन से भी छुट्टी ले ली है. उनका पूरा फोकस बेटे की शादी को स्पेशल बनाने पर है.
हालांकि, करण देओल की वेडिंग की खबरों को अभी तक सनी देओल या उनकी फैमिली ने कंफर्म नहीं किया है.
करण देओल की बात करें तो उन्होंने 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
बेटे की फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. वो जल्द ही फिल्म 'अपने 2' में दिखेंगे.