'बेटी की मां कौन है?' सरोगेसी से पिता बना मशहूर डायरेक्टर, हेटर्स को दिया जवाब

25 Aug 2024

Credit: Instagram 

करण जौहर ने 7 फरवरी, 2017 को सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर का वेलकम किया था.

 करण ने हेटर्स को दिया जवाब 

करण अपने दोनों ही बच्चों के बेहद करीब हैं और वो उनके साथ सोशल मीडिया पर वीडियोज-फोटोज पोस्ट करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी रूही का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपना फोन पकड़े हुए सिरी से गाना गाने के लिए कह रही हैं.

वीडियो पर एक यूजर ने निगेटिव कमेंट करते हुए करण जौहर से पूछा कि 'रूही की मां कौन है? क्या कोई मुझे बता सकता है? मैं कन्फ्यूस्ड हूं.

यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए करण ने लिखा कि मैं भी. मैं आपकी इस उलझन भरी स्थिति से परेशान हूं. इसलिए मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं.

करण जौहर के इस जवाब ने उनके हेटर्स का मुंह बंद करा दिया है. रूही के प्यारे से वीडियो पर कई सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं.

कुछ समय पहले करण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जैसे-जैसे उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं. उनसे सवाल करते हैं कि वो किसके पेट से पैदा हुए हैं. इन सवालों से निपटने के लिए करण काउंसलिंग ले रहे हैं.