25 May 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर 25 मई को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म मेकर के करीबी दोस्त तान्या दुबाश और काजल आनंद ने उनके लिए एक पार्टी होस्ट की.
अनिल कपूर, फराह खान, काजोल और नताशा पूनावाला जैसे सितारों ने करण की बर्थडे पार्टी में पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ा दी.
बर्थडे पार्टी में अनिल कपूर ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. वहीं व्हाइट ड्रेस में नताशा पूनावाला काफी ग्लैमरस अंदाज में एंट्री लेती दिखीं.
काजोल और फराह हमेशा की तरह कूल-कंर्फेटबल लुक में दिखीं. बॉलीवुड के इन सितारों के बीच हर किसी की नजर मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर को तलाश रही थी.
करण, करीना और मलाइका संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. उन्हें अकसर ही साथ में पार्टी करते देखा जाता है.
मलाइका और करीना, करण की बर्थडे पार्टी में तो नहीं दिखीं, लेकिन उन्होंने अपने दोस्त के लिय एक खास पोस्ट जरूर शेयर की है.
जिसमें उन्होंने करण जौहर को हैप्पी बर्थडे कहा. चलिये इन्होंने तो विश कर दिया. अब हम भी कह देते हैं कि हैप्पी बर्थडे करण जौहर.