पहली बार मालदीव में छुट्टियां मना रहे करण, दिखाया स्वैग, फिटनेस पर फिदा फैंस

22 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है. उन्होंने अपने 25 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है.

करण जौहर का हॉलीडे

करण अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी फिल्मों और एक्सपीरियंस को लेकर पोस्ट करते रहते हैं. लोगों को उनका इंस्टाग्राम पर अंदाज काफी पसंद भी आता है.

हाल ही में करण कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे. वो वहां एक सोलो ट्रिप पर गए हैं जहां की फोटोज उन्होंने शेयर की है. उनका हॉलीडे लुक काफी वायरल भी हो रहा है. 

करण एक ऑल व्हाइट लुक और सनग्लासेज में नजर आए. उन्होंने मालदीव की वादियों में अपना कूल लुक फैंस के साथ शेयर किया और उन्हें हॉलीडे वाइब्स भी महसूस कराई.

करण ने बताया कि वो पहली बार मालदीव गए. उन्होंने अपने अंदाज में पोस्ट का कैप्शन लिखा, 'सूरज, समुद्र और तसल्ली. मैं पहली बार मालदीव में आया.'

'हां मालूम है लेकिन ये सभी सिर्फ कुछ कैंडिड शॉट्स हैं जिसे कब क्लिक किया गया मुझे भी पता नहीं चल पाया. मैं यहां वापस आने का बेसब्री से इंतजार करूंगा.'

पिछले कुछ समय से करण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे थे. यूजर्स उन्हें फिल्म नादानियां के लिए जमकर ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई थी. उन्होंने फिल्ममेकर की चॉइस पर सवाल उठाए थे.

लेकिन अब इन सभी ट्रोलिंग के बाद करण एक बार फिर वापस बड़े पर्दे पर अपनी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं. उन्होंने खुद फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करके फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है.