'कौन है मां? एक दिन तो पूछेंगे बच्चे', करोड़पति फिल्ममेकर को सताई चिंता, हुआ उदास

4 NOV 2024

Credit: Instagram

फेमस फिल्म मेकर करण जौहर सिंगल पेरेंट हैं. वो सरोगेसी से पिता बने थे, उन्होंने 7 फरवरी 2017 को ट्विंस का वेलकम किया था. 

करण जौहर को हुई चिंता

करण अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. लेकिन अब जैसे जैसे बच्चे बड़े हो रहे हैं, उन्हें चिंता सताने लगी है. 

करण का कहना है कि एक दिन तो बच्चों को सब पता चल ही जाएगा, वो सवाल करेंगे कि उनकी मां कौन है, या कहां है?

बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में जब एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने रिवील किया कि उनकी बेटी को ऑनलाइन पता चला कि उनकी एक शादी पहले भी हो चुकी थी. 

इस बात से वो टूट गई थीं. वो नहीं चाहती थीं कि बेटी को उनकी निजी जिंदगी के बारे में ऐसे पता चले, वो खुद बतातीं. बेटी तब 10 साल की थी. 

इस बात से करण जौहर भी परेशान हुए और कहा- मैं नीलम के जीवन के उस दौर का एक बड़ा हिस्सा था. ये बात मुझे बहुत भावुक कर गई क्योंकि मुझे वो दिन अच्छे से याद है. 

मैं सही में रो पड़ा था, मैं इमोशनली इससे कनेक्ट कर पा रहा था. आपने अपनी बेटी के बारे में बात की और ये कुछ ऐसा है जिसने मुझे प्रभावित किया. 

मेरा हमेशा डर बना रहता है कि मुझे अपने बच्चों से भी उन सवालों का सामना करना पड़ेगा, जो मेरी सिचुएशन्स के बारे में हैं और ये कि मेरा परिवार मॉडर्न है. 

करण आगे बोले- वो सब कुछ पता लगा लेंगे और मुझे जवाब देना पड़ेगा. एक सिंगल पैरेंट होने के नाते, मुझे पता है कि मैं अपने बच्चों के लिए कई पहलुओं पर जवाबदेह हूं.