करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में इस बार सनी और बॉबी देओल ने धमाल मचाया. शो में दोनों भाइयों ने कई सीक्रेट्स रिवील किए.
करण ने शो में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र संग काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. शबाना आजमी संग उनके किसिंग सीन पर भी बात की.
करण ने कहा कि धर्मेंद्र को किसिंग सीन के बारे में बताने पर उन्हें अजीब लग रहा था. शर्म आ रही थी.
सनी-बॉबी से करण ने कहा- जब मैंने धर्मेंद्र जी को किसिंग सीन नरेट किया, तब मुझे ऑकवर्ड लग रहा था और शर्म भी आ रही थी, क्योंकि वो बहुत सीनियर एक्टर हैं.
उनके लिए मेरे मन में बहुत प्यार और इज्जत है. लेकिन जब मैंने उन्हें किसिंग सीन के बारे में बताया तो उन्होंने कहा- तो परेशानी क्या है?
उन्होंने कहा- मैंने बहुत किया है. तो मैंने बोला- अच्छा ठीक है.
बॉबी देओल ने अपने पिता को मैजिकल बताया. एक्टर बोले- हम लोग मजाक करते रहते हैं कि पापा किस-विस भी कर लेते हैं, लेकिन सब बोलते हैं कि वो क्यूट हैं.
करण ने सनी से पूछा कि पिता के किसिंग सीन पर उन्होंने कैसे रिएक्ट किया. इसपर एक्टर बोले- मेरा कहना तो यही था कि पापा तो कुछ भी कर सकते हैं.
पिता धर्मेंद्र की तारीफ में बॉबी बोले- अगर कोई दूसरा एक्टर ये रोल करता तो वो शायद इतना अच्छा नहीं लगता.
बॉबी देओल की बात करें तो वो जल्द ही एनिमल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में बॉबी विलेन के रोल में दिखेंगे, जो 1 दिसंबर को रिलीज होगी.