मां से आज भी पड़ती है करण जौहर को डांट, डायरेक्टर ने खुद बताया, मनाया बर्थडे

18 Mar 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की मां हीरू जौहर आज अपना 82वां जन्मदिन मना रही हैं.

करण जौहर मां हीरू जौहर बर्थडे

इस खास मौके पर करण जौहर ने मां के साथ का पुराना फोटो शेयर करते हुए, काफी इमोशनल पोस्ट लिखा है.

करण जौहर लिखते हैं, मेरी मां 82 साल की हो गई हैं. मैं दिल से ईश्वर का आभारी हूं कि मुझे उनके यहां जन्म लेने का सौभाग्य मिला.

वो हमेशा मुझे जमीन से जोड़कर रखती हैं. मेरी मां मुझे सिखाती हैं, कि जो मिल रहा है उसके लिए आभारी रहें, क्योंकि यह कभी भी दूर हो सकता है.

मेरी मां मुझे कपड़ो के लिए भी डांट लगाती हैं, कहती है ये क्या पहन रखा है. तो कभी हमेशा फोन चलाने के लिए डांटती हैं.

लेकिन वो मेरी दुनिया हैं, मेरी आकाशगंगा हैं, और मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेम कहानी हैं. लव यू मम्मा.

करण जौहर के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी भी उनकी मां हीरू जौहर को बर्थडे विश कर रहे हैं.

करण जौहर की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी' फिल्म को डायरेक्ट किया था.