7 July 2024
Credit: Karan Johar
प्रोड्यूसर-फिल्ममेकर करण जौहर ने शॉकिंग खुलासे किए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले 44 सालों से वो बॉडी डिस्मॉर्फिया का शिकार हैं.
कई सालों से करण इसके लिए थेरेपी ले रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों से उन्होंने प्रोफेशनल हेल्प भी ली है. करण अपनी ही बॉडी में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करते हैं.
करण ने कहा- मुझे बॉडी डिस्मॉर्फिया है. मुझे स्विमिंग पूल में उतरते हुए अजीब महसूस होता है. मुजे नहीं पता कि पूल में उतरने से पहले मैं क्यों अजीब महसूस करता हूं.
"मैंने बहुत कोशिश की है कि इससे मैं बाहर आ सकूं और बेहतर हो सकूं, लेकिन नहीं कर पा रहा हूं. आप जिंदगी में चाहे कितने भी सक्सेसफुल क्यों न हो जाओ, कुछ फर्क नहीं पड़ता."
"मैं ओवरसाइज कपड़े इसलिए पहनता हूं, क्योंकि मैं कम्फर्टेबल महसूस नहीं करता. अगर वजन कम कर भी लूं तो भी मैं अजीब महसूस करूंगा. मैं इससे लड़ रहा हूं, मैं मोटा हूं, ये मैं जानता हूं."
"मैं अपनी बॉडी के किसी भी पार्ट को देखना पसंद नहीं करता हूं. कुछ भी नहीं बदला है मेरे साथ. मैं 8 साल का था, तबसे कुद को बॉडीशेम करता आ रहा हूं."
"सच कहूं तो इंटीमेसी के दौरान भी मैं चाहता हूं कि लाइट्स बंद कर दूं. मैं इससे निकलने के लिए थेरेपी ले रहा हूं. पैनिक अटैक के बाद तो मुझे दवाई लेनी ही पड़ती है."