डिजिटल दुनिया से दूर रहते हैं करण जौहर, कागज पर लिखते हैं कहानियां, बताई वजह

9 March 2025

Credit: Instagram

फिल्ममेकर करण जौहर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं, जो फैंस की फेवरेट हैं.

करण जौहर की दिल की बात

करण अपनी फिल्मों को हर मायनों में ग्रैंड बनाते हैं जिसमें वो कोई कसर नहीं छोड़ते. फिर चाहे वो उनकी पहली फिल्म हो या उनकी हाल ही में आई फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी'.

करण ने उस फिल्म की कहानी खुद ही लिखी थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. फिल्में बनाने के साथ-साथ वो एक कमाल के राइटर भी हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि करण आज के समय में लैपटॉप पर या किसी डिजिटल नोटबुक पर कहानी या ख्याल नहीं लिखते हैं. वो पुराने जमाने की तरह कागज और कलम का इस्तेमाल करते हैं. 

करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने कागज कलम वर्सेज लैपटॉप की डिबेट पर अपना पॉइंट रखा है. करण लिखते हैं, 'मैं आज भी अपनी फीलिंग्स, ख्याल और फिल्में लिखता हूं.'

'जब मैं उन्हें टाइप करता हूं तो बहुत नकली सा महसूस होता है. मुझे प्रभात की नोट बुक्स और फाइबर टिप पेन्स पसंद है. मुझे शब्दों को काटकर उसके ऊपर लिखना पसंद है, ना कि उन्हें डिलीट करना.'

करण ने आगे लिखा, 'मुझे मालूम है कि डिजिटल नोटबुक्स भी होती हैं लेकिन वो ऐसी लगती हैं कि ना इधर का ना उधर का. लिखना, लिखना होता है.'

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर करण के प्रोडक्शन में बनी 'नादानियां' रिलीज हुई है जिससे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपना डेब्यू किया है. उनके साथ खुशी कपूर भी हैं.