करण जौहर कॉफी विद करण के नए सीजन के साथ हाजिर हो चुके हैं. 8वें सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर शो के मेहमान बने.
कॉफी विद करण पर चिटचैट करते हुए बॉलीवुड के पावर कपल ने अपने कई पर्सनल सीक्रेट्स भी शेयर किए, जिन्हें लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
सोशल मीडिया पर रणवीर-दीपिका के प्यार का मजाक बना, तो करण भी चुप नहीं रहे. 29 अक्टूबर को उन्होंने लाइव सेशन के दौरान कपल की ट्रोलिंग पर बात की.
ट्रोलर्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा- तुम्हे जो करना है करो. कोई तुम्हे ना तो देख रहा है और ना ही कोई तुम्हारी बात सुन रहा है.
करण बताते हैं कि 'एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद मैंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग देखी. इस पर इतना ही कहूंगा कि ये आपको कहीं ले जाती. ना ही इससे आपको कुछ हासिल होगा.'
करण का कहना है कि उन्होंने ट्रोल्स को अनसुना कर दिया है और आने वाले एपिसोड में फैंस की चॉइस का ध्यान रखते हुए बदलाव कर रहे हैं.
पहले एपिसोड में करण ने ये भी खुलासा किया था कि दूसरे एपिसोड में शो पर Siblings आ सकते हैं. इसके बाद ये अनुमान लगाया कि वो Siblings सनी देओल और बॉबी देओल हैं.