मालदीव में ग्रीन बाथरोब पहने करण ने दिया पोज, बोले- हां मैंने दिया पोज...ये मेरा गिल्टी प्लेजर

24 March 2025

Credit: Instagram

फिल्ममेकर करण जौहर अपनी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते रहते हैं. वो अपनी हर छोटी से बड़ी अपडेट फैंस और यूजर्स को देते रहते हैं. 

करण जौहर की मालदीव ट्रिप

हाल ही में करण पहली बार मालदीव गए थे जहां उन्होंने अपना सोलो हॉलीडे ट्रिप एन्जॉय किया. वो इस दौरान एक ऑल व्हाइट लुक और सनग्लासेज में नजर आए थे. 

उन्होंने मालदीव की वादियों में अपना कूल लुक फैंस के साथ शेयर किया था और उन्हें हॉलीडे वाइब्स भी महसूस कराई थी. करण का हॉलीडे लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.

अब फिल्ममेकर ने दोबारा अपनी शानदार हॉलीडे की फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपना स्टाइल फैंस के साथ शेयर किया. वो एक ग्रीन कलर के बाथरोब पहले काले चश्मे के साथ पोज देते नजर आए.

करण ने भी अपने पोज पर कैप्शन में लिखा है, 'हां, मैंने भी पोज किया है. पोज करना मेरा गिल्टी प्लेजर है. जब मैं एक मोटा बच्चा हुआ करता था, तब मैं हमेशा एक मैगजीन के कवर फोटो के लिए पोज करने के बारे में सोचता था.'

'और आखिरकार जब वो चीज हुई तो मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी जीत हुई है. कोई क्या सोचता है ये उनका अपना हक है लेकिन जो सबसे खूबसूरत चीज है वो ये कि मुझे फोटो कैमरा पसंद है.'

करण ने इस दौरान स्विमिंग पूल में चिल किया और मालदीव के समुद्र के शानदार व्यूज के मजे लिए. फैंस ने कमेंट्स में उनके अंदाज को भी काफी पसंद किया और उनकी सच्चाई की सराहना की.

बात करें करण जौहर के प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी अगली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है. मेकर्स इसका एक टीजर 24 मार्च को रिलीज करेंगे जिसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन नजर आएंगे.