चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 8 में करण जौहर कोई ना कोई किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक्टर अमरीश पुरी को शो के लेटेस्ट एपिसोड में याद किया.
करण ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. उन्होंने बताया कि फिल्म में अहम रोल निभा रहे अमरीश पुरी से वो डरा करते थे.
'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में अजय देवगन ने शिरकत की. अजय से करण से अमरीश पुरी को लेकर बात की. दोनों ने एक्टर के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को बताया.
करण ने कहा, 'मुझे आपको बताना पड़ेगा मेरे पिता और अमरीश जी एक ही गांव से थे. तो पहले शख्स जिनके पैर छूने के लिए मेरे पिता ने मुझे कहा था वो अमरीश जी थे.'
इसपर अजय देवगन ने कहा, 'अमरीश जी ही इकलौते इंसान हैं जिनके पैर मैंने छुए हैं, क्योंकि उनके साथ जो पहला शॉट मैंने लिया था वो उनके पैर छूते हुए ही था.'
करण ने आगे कहा, 'मैं उनसे बहुत डरा करता था. जब मैं DDLJ में असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब वो डिटेल्स पर बहुत ध्यान दिया करते थे. वो आते थे और पूछते थे टाइम क्या है?'
'मैं उन्हें टाइम बता दिया. ये सोचकर कि वो पूछ रहे हैं अभी टाइम क्या हुआ है. उन्होंने कहा लंदन में इस वक्त टाइम क्या है? सीन का टाइम क्या है? ताकि मैं अपनी घड़ी उस टाइम पर सेट कर सकूं.'
करण ने बताया कि अमरीश पुरी सीन की कंटिन्यूटी का भी ख्याल रखते थे. करण बोले, 'वो पूछते थे शॉल कैसे ओढ़ूं. मैं उनके सामने कांपता था. वो बहुत कमाल के इंसान थे.'
अमरीश के बारे में अजय देवगन ने आगे बात करते हुए कहा, 'लोग कहते थे और ये सच बात भी है कि किसी के घर पर शादी हो, किसी के घर पर डेथ हो गई हो, वो वहां पहुंचने वाले पहले इंसान होते थे.'
'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में अजय देवगन के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. दोनों मिलकर शो पर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करेंगे और काफी मस्ती करते भी दिखेंगे.