52 की उम्र में क्यों कुंवारे हैं करण जौहर? बिन शादी बने दो बच्चों के पिता, बोले- रिश्ता एक...

17 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर करण जौहर 52 साल के हो चुके हैं लेकिन आज तक उन्होंने शादी नहीं की, वो सिंगल हैं. 

क्यों सिंगल हैं करण?

बावजूद इसके कि उनके पास दुनिया की सारी लग्जरी मौजूद है, क्या वजह रही कि उन्होंने कभी जीवनसाथी के बारे में नहीं सोचा?

इसका जवाब खुद करण ने दिया. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की और बताया कि शादी एक जंगल जैसे है.

करण ने लिखा- मैं क्यों सिंगल हूं? क्योंकि रिलेशनशिप्स किसी पार्क में चलने जैसा है, जुरासिक पार्क!

करण शादी को भयंकर डायनासोर से भरे जंगल से कम्पेयर किया है. उनके मुताबिक ये एक जंजाल है जिसमें वो फंसना नहीं चाहते. 

करण हमेशा से शादी की बातों को टालते आए हैं, लेकिन वो हमेशा से बच्चों के लिए ओपन रहे हैं. वो बता चुके हैं उन्हें पापा बनने का कितना मन था.

अपने शो कॉफी विद करण पर उन्होंने कहा था कि शादी न करना उनका निजी फैसला है, लेकिन अब भी कभी कभी ऐसा होता है जब उन्हें बेड पर अकेले सोना खलता है.

जब डायरेक्टर 40 के हुए थे तब मां ने पूछा था कि वो शादी नहीं तो क्या करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा था कि वो पिता बनना चाहते हैं.

करण ने फरवरी 2017 में सरोगेसी से अपने ट्विन्स यश और रूही का वेलकम किया था. वो अक्सर उनकी फोटोज-वीडियोज अपलोड करते रहते हैं.