23 Sep 2024
Credit: Reuters/ Karan Johar Official
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. कॉन्सर्ट के लिए टिकट्स का हाल ऐसा है कि करण जौहर जैसे 'प्रिविलेज्ड' सेलेब्रिटी को भी इसका टिकट नहीं मिला.
Credit: Reuters
कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 18-19 और 21 जनवरी को होगा. रविवार को इसके लिए टिकट्स की सेल शुरू हुई और मिनटों में सारे टिकट बिक गए.
Credit: Reuters
भारी डिमांड के चलते ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म का ऐप भी क्रैश हो गया और टिकट खरीदना लोगों के लिए एक असंभव टास्क साबित हुआ.
Credit: Reuters
कॉन्सर्ट का टिकट बुक करना इतना मुश्किल हो गया कि इंडिया के सबसे बड़े फिल्म सेलेब्स में से एक, फिल्ममेकर करण जौहर को भी इसका टिकट नहीं मिला.
Credit: Instagram
करण ने अपनी मायूसी इंस्टा स्टोरी पर जाहिर की और कहा कि हर चीज प्रिविलेज से ही नहीं मिल सकती.
Credit: Instagram
उन्होंने लिखा, 'डियर प्रिविलेज, कोल्डप्ले और मिनी केली (लग्जरी बैग कलेक्शन) जैसे आपको धरती पर टिकाए रखते हैं, वो बड़ा अच्छा लगता है.'
Credit: Instagram
'आपको वो सबकुछ नहीं मिल सकता, जो आप चाहते हैं...ढेर सारा प्यार डार्लिंग!' करण ने खुद को 'साधारण आदमी' कहते हुए साइन-ऑफ किया.
Credit: Instagram
कोल्डप्ले 21वीं सदी के सबसे प्रभावशाली बैंड्स में से एक है. रॉक म्यूजिक आइकॉन क्रिस मार्टिन इसी बैंड का हिस्सा हैं. इनके कॉन्सर्ट का एवरेज टिकट प्राइस 6500 से 8000 रुपये रहता है.
Credit: Reuters
इंडिया कॉन्सर्ट का टिकट प्राइस 2500 रुपये से शुरू होकर 35000 रुपये तक है. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि ब्लैक में टिकट रीसेल कर रहे लोग इसे 1 लाख से 3 लाख रुपये तक बेच रहे हैं.
Credit: Reuters