21 JULY
Credit: Instagram
महिमा मकवाना टीवी से फिल्मों की दुनिया तक का सफर तय कर चुकी हैं. वो हाल ही में करण जौहर की शोबिज वेब सीरीज में नजर आई थीं.
एक्ट्रेस अपने इस सफर में कई मुश्किल दौर से गुजरी हैं, जिनकी जिक्र उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो पॉलिटिक्स का शिकार हो चुकी हैं.
महिमा ने कहा- मैंने राजनीति का सामना किया है. मैंने ऐसी चीजों का सामना किया है जो अनफेयर थीं. आपको ये भी नहीं पता कि आपको रिप्लेस क्यों किया जा रहा है.
आपको नहीं पता कि आपके साथ एक स्पेशल व्यवहार क्यों किया जा रहा हैय लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार काम ही है जो बोलता है और इसे ही आपके लिए बोलने की जरूरत है.
हमारी इंडस्ट्री में लोग एक-दूसरे के साथ बहुत ऊपरी लेवल पर व्यवहार करते हैं. इंसान से ज्यादा पैसा, पावर और कंट्रोल मायने रखता है. ये मैंने इस सफर में बहुत सीखा है.
महिमा ने आगे बताया कि कई बार ये दिल तोड़ देने वाला होता है. वो बोलीं- आज भी, ऐसे दिन आते हैं, जाहिर है, एक एक्टर के तौर पर आप स्वार्थी होते हैं.
आप सोचते हैं, 'मैं शायद उस रोल को बेहतर तरीके से कर सकती थी' या 'मुझे उस ऑपर्चुनिटी के बारे में पता ही नहीं था'. तो हां, जिस तरह से कभी-कभी मेरे साथ व्यवहार होता है...
जिस तरह से लोग आपको यूजलेस और बेकार महसूस कराते हैं, ये आपको बहुत सी चीजों पर सवाल उठाने पर मजबूर करता है. ये आपको खुद पर डाउट करने पर मजबूर करता है.
लेकिन आपको बस धैर्य रखना है, अपना सिर नीचे रखना है, और जो कुछ भी आप कर सकते हैं वो अपने कंट्रोल में करना है. अब तो मुझे इसकी आदत हो चुकी है.