8 July 2024
Credit: Social Media
करण जौहर बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इंडस्ट्री में करण जौहर का बड़ा नाम है.
लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. करण 52 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है.
लेकिन साल 2017 में करण जौहर ने सरोगेसी से दो जुड़वा बच्चों का वेलकम किया था. करण बेटी रूही और बेटे यश के काफी क्लोज हैं.
अब लेटेस्ट इंटरव्यू में करण ने बताया कि उनके बच्चे अपने बर्थ और मां के बारे में सवाल करने लगे हैं.
Faye D’Souza के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा- हमारी मॉडर्न फैमिली है. जिसके अपने अनोखे हालात होते हैं.
अब मुझे ऐसे सवालों से भी डील करना पड़ता है कि हम किस के पेट से जन्में हैं? मम्मा सचमें मम्मा नहीं हैं. वो मेरी दादी हैं.
करण ने बताया कि वो काउंसलर से इस बारे में बात कर रहे हैं कि इस तरह की सिचुएशन को कैसे डील करें.
करण का कहना है कि पेरेंट होना आसान नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि अपने बेटे यश के बढ़े वजन को लेकर वो टेंशन में रहते हैं. लेकिन उनसे कह नहीं पाते.
करण बोले- मैं जब अपने बेटे को शुगर खाते देखता हूं और जब मैं नोटिस करता हूं कि उसका वजन बढ़ रहा है, तो मैं उसके लिए पागल हो जाता हूं.
लेकिन मैं उससे ये कह नहीं पाता, क्योंकि वो जिस उम्र में है मैं चाहता हूं वो खुलकर अपनी जिंदगी जिए और खुश रहे.
करण का ये भी कहना है- मुझे ऐसा पेरेंट नहीं होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा और बेटी दोनों अपनी मर्जी से जीना सीखें.
करण ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने बेटे से कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद उन्हें पछतावा हुआ और फिर उन्होंने माफी मांगी.