करण जौहर- बॉलीवुड के स्टाइलिश डायरेक्टर
Pic Credit: karanjohar Instagram
करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश डायरेक्टर माने जाते हैं. आइए इनके लुक्स पर एक नजर डालते हैं.
Karan Johar
लुक के साथ करण हमेशा एक्सपेरिमेंट करते हैं. रेड शिमरी कोट के साथ इन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है.
करण बड़े से केप सूट के साथ सीक्वेंस वेस्ट और गले में चेन्स पहने नजर आए.
करण का फेवरेट कलर ब्लैक है. फिल्ममेकर केवल बड़े डिजाइनर्स को ही पहनना प्रिफर करते हैं.
Karan Johar
रेड वेलवेट शेरवानी के साथ इन्होंने प्रिंटेड स्टोल कैरी किया है जो काफी ट्रडिशनल लग रहा है.
गोल्डन और ब्राउन हैवी प्रिंट के साथ करण जौहर ने अपने लुक को युनिक बनाया है.
गोल्डन कॉमा और डोट्स बने ब्लैजर के साथ करण ने सिंपल टी-शर्ट कैरी की है.
फेस्टिव लुक को कम्प्लीट करने के लिए रिंग्स पहनी हैं. मल्टी कलर शेरवानी में वह काफी जच रहे हैं.
इनकी जल्द ही कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. कई नए चेहरे भी लॉन्च करने वाले हैं.
करण जौहर, सेरोगेसी से यह दो बच्चों के पिता बने हैं, जिनका नाम यश और रूही है.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
चर्चा में फराह खान का कुक दिलीप, छोड़ सकता है नौकरी, इस शेफ से मिला नई जॉब का ऑफर?
ईशा अंबानी ने पहना इन महाराजा का नेकलेस, 500 कैरेट हीरों से जड़ा, करोड़ों में कीमत
Met Gala में सालों से रहा प्रेग्नेंट हसीनाओं का जलवा, बेबी बंप थामकर दिए पोज, फैंस फिदा
जिन महाराजा को दिलजीत ने दिया ट्रिब्यूट, यूट्यूबर ने Met Gala में पहना था उन्हीं का असली हार