करण जौहर- बॉलीवुड के स्टाइलिश डायरेक्टर
Pic Credit: karanjohar Instagram
करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश डायरेक्टर माने जाते हैं. आइए इनके लुक्स पर एक नजर डालते हैं.
लुक के साथ करण हमेशा एक्सपेरिमेंट करते हैं. रेड शिमरी कोट के साथ इन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है.
करण बड़े से केप सूट के साथ सीक्वेंस वेस्ट और गले में चेन्स पहने नजर आए.
करण का फेवरेट कलर ब्लैक है. फिल्ममेकर केवल बड़े डिजाइनर्स को ही पहनना प्रिफर करते हैं.
रेड वेलवेट शेरवानी के साथ इन्होंने प्रिंटेड स्टोल कैरी किया है जो काफी ट्रडिशनल लग रहा है.
गोल्डन और ब्राउन हैवी प्रिंट के साथ करण जौहर ने अपने लुक को युनिक बनाया है.
गोल्डन कॉमा और डोट्स बने ब्लैजर के साथ करण ने सिंपल टी-शर्ट कैरी की है.
फेस्टिव लुक को कम्प्लीट करने के लिए रिंग्स पहनी हैं. मल्टी कलर शेरवानी में वह काफी जच रहे हैं.
इनकी जल्द ही कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. कई नए चेहरे भी लॉन्च करने वाले हैं.
करण जौहर, सेरोगेसी से यह दो बच्चों के पिता बने हैं, जिनका नाम यश और रूही है.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
एक छत के नीचे तीनों खान, सिक्योरिटी गार्ड्स ने बिल्डिंग को घेरा, आखिर चल क्या रहा?
शाहरुख को बेटे जैसा मानती हैं फरीदा जलाल, बोलीं- उनकी मां नहीं थीं इसलिए...
'बहुत इमोशनल हूं अभी' बोलीं धनश्री, चहल संग तलाक की चर्चा, दर्द आ गया बाहर?
क्लब में फैन ने की थी ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने जड़ दिया थप्पड़, बोलीं- मुझे जो...