इब्राहिम-खुशी का उड़ रहा मजाक, करण जौहर बोले- कोई लात खाना नहीं चाहता...

19 MARCH

Credit: Instagram

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन में बनी मूवी नादानियां के लीड एक्टर्स इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर का सपोर्ट किया है.

करण ने क्या कहा?

मालूम हो, दोनों खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल हो रहे हैं. इंटरनेट पर फिल्म के सीन्स शेयर कर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

मंगलवार को करण एक्टर गिप्पी ग्रेवाल  की पंजाबी फिल्म 'अकाल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने थे. यहां मीडिया ने उनसे नादानियां की आलोचना पर सवाल किया.

करण बोले- बस यही कहूंगा, एक पुरानी फिल्म का डायलॉग है 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना... छोड़ो बेकार की बातें, बीत न जाए रैना.' बस यही कहना चाहूंगा मैं."

उन्होंने कहा, एक क्रिटिक ने लिखा- मैं इस फिल्म को लात मारना चाहता हूं. मुझे ऐसे लोगों से बड़ी समस्या है. मुझे इंडस्ट्री, ट्रोल्स, ओपिनियन मेकर्स, सोशल कमेंट्री से दिक्कत नहीं है.

''मैं लोगों के विचारों को खुशी-खुशी स्वीकार करता हूं. उसी तरह, हमारी भी अपनी नादानियां, गुस्ताखियां और गहराइयां हैं.''

''लेकिन जब आप रिव्यू में इस तरह की बातें लिखते हैं, तो ये फिल्म का नहीं आपका प्रतिबिंब दिखाता है. ये लोग नहीं सोचते कि जिन्हें वे टारगेट कर रहे हैं वो भी किसी के बेटे और बेटी हैं.''

''इन बुद्धिजीवी सिने लवर्स को थोड़ा संवेदनशील होनी चाहिए. क्योंकि कोई भी लात खाना नहीं चाहता. लात मारना शारीरिक हिंसा है.''

''जब रियल दुनिया में हिंसा की अनुमति नहीं है, ये समझना होगा कि शब्द भी उतने ही हिंसक होते हैं. उन लोगों की हिंसक होने के लिए निंदा होनी चाहिए.''