सर्वाइवल के लिए जंग-मिलेंगे धोखे, धमाकेदार होगा 'The Traitors' शो, सुधांशु पांडे होंगे शामिल?

4 SEPT

Credit: Social Media

रियलिटी शो तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए जो रियलिटी शो करण जौहर लेकर आ रहे हैं, वैसा पहले कभी नहीं देखा होगा. 

धमाकेदार होगा ये शो?

रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द ट्रेटर्स' नाम का रियलिटी शो शुरू होने वाला है. इसे अमेरिकन शो का हिंदी वर्जन बताया जा रहा है. 

शो का फॉर्मेट काफी यूनिक और एक्साइटिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कंटेस्टेंट्स को कुछ दिनों के लिए एक खास लोकेशन पर रखा जाएगा. 

शो में सर्वाइव करने के लिए सभी को एक दूसरे से मुकाबला करना होगा. सभी को कई अनोखे और दिलचस्प टास्क दिए जाएंगे. 

टास्क के साथ शो में कई अलग तरह के ट्विस्ट्स भी एड किए जाएंगे, जिन्हें देखना दर्शकों के लिए काफी थ्रिलिंग होगा. 

'द ट्रेटर्स' में सभी कंटेस्टेंट्स को 2 अलग ग्रुप में बांटा जाएगा. एक ग्रुप 'वफादार कंटेस्टेंट' का होगा औ दूसरा 'गद्दार कंटेस्टेंट' का. 

शो के होस्ट, जो करण जौहर होने वाले हैं वो कुछ 'गद्दार कंटेस्टेंट' चुनेंगे, ये 'गद्दार कंटेस्टेंट' सीक्रेटली शो से 'वफादार कंटेस्टेंट' को बाहर निकालने का काम करेंगे. 

Fill in some text

वहीं, 'वफादार कंटेस्टेंट' को 'गद्दार कंटेस्टेंट' को पहचानकर उन्हें बेनकाब करने का मौका मिलेगा. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर शो के फॉर्मेट के बारे में जानकर ही लोग एक्साइटेड हो गए हैं. 

शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के शामिल होने की खबरें हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सुशांशु पांडे 'अनुपमा' छोड़ने के बाद अब 'द ट्रेटर्स' शो में नजर आ सकते हैं. 

शो में बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर के भी शामिल होने की चर्चा है.

 करण कुंद्रा का नाम भी कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आ रहा है. लेकिन अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.