15 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों अपनी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में बने हुए है, इस बीच उनका नया लुक वायरल हो गया है.
शुक्रवार को करण जौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां उन्होंने ऐसा आउटफिट पहना था कि देखकर यूजर्स की हंसी छूट गई.
करण ने Doublet ब्रैंड की डेरिसाइकिल निम स्वेटशर्ट और पैंट पहनी है. इस डेनिम स्वेटशर्ट की कीमत ही लगभग डेढ़ लाख रुपये है. करण का ये महंगा आउटफिट सही में अतरंगी है.
प्रोड्यूसए के फटे कपड़ों वाले लुक को देख यूजर्स ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने करण की वीडियो पर कमेंट किया, 'हे भगवान क्या दिन आ गए घर का पोछा पहन लिया.'
दूसरे ने लिखा, 'अब मैं कुछ भी पहनकर निकल जाऊं कोई कुछ नहीं कहेगा. बल्कि उन्हें मेरे कपड़े बहुत पसंद आएंगे.' एक और ने लिखा, 'जरा संभलकर. जहां जा रहे हो वहां कपड़े देकर हाथ में पैसे न थमा दिए जाएं.'
करण जौहर काफी वक्त से अपनी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में हैं. करण ने काफी वजन घटा लिया है. फैंस को उनके 'कमजोर' दिखने से चिंता होने लगी थी.
करण इस साल सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने वाले हैं. करण के प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म 'नादानियां' बन रही है, जिसमें खुशी कपूर भी होंगी.