11 Oct 2024
Credit: Instagram / Karan Johar
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और फिल्म निर्माता करण जौहर आजकल अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आए हुए हैं.
दरअसल, करण ने काफी वजन घटा लिया है जो उनकी तस्वीरों में साफ नजर आता है. पहले से ज्यादा ये फिट नजर आ रहे हैं.
फेस कट और टोन्ड बॉडी, साफ पता लग रही है. पिछले कुछ इवेंट्स में करण पहले से काफी यंग नजर आ रहे हैं. फिट कपड़े भी पहने दिख रहे हैं.
हालांकि, करण ने वजन कम करने को लेकर अबतक तो किसी भी इंटरव्यू या फिर सोसल मीडिया पोस्ट में नहीं बताया है. पर उन्हें देखकर लग रहा है कि काफी वेट लॉस किया है.
करण ने वर्कआउट के साथ काफी स्ट्रिक्ट डायट फॉलो की है. पहले से ज्यादा हेल्दी खाने पर ध्यान दे रहे हैं. साथ ही पिलाटेस भी कर रहे हैं.
करण को कई बार अपनी बॉडी को लेकर ट्रोल होना पड़ा है. इसके बारे में उन्होंने कई इंटरव्यूज में अपनी राय भी रखी है. वो हमेशा से ही फिट बॉडी पाना चाहते थे.
अब करण को देखकर लग रहा है कि शायद वो अपना ये सपना जल्द ही पूरा करते दिखेंगे. क्योंकि पहले से तो इन्होंने वजन कम कर ही लिया है.