16 June 2024
Credit: Instagram
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों जब भी साथ होते हैं फैन्स के लिए इन पर से निगाहें हटाना मुश्किल होता है.
पर हाल ही में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई. बिग बॉस के एक फैन पेज पर रेडिट का एक वायरल पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि कपल का ब्रेकअप हो गया.
कल तक जो करण और तेजस्वी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थे. उनके रिश्ते को लेकर आई इस खबर ने फैन्स के दिलों में खलबली मचा दी.
हालांकि, परेशान मत होइए. आपका फेवरेट कपल कल भी साथ था और आज भी साथ ही है. ब्रेकअप की चर्चा के बीच करण ने इंस्टाग्राम पर तेजस्वी संग तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीर और वीडियो में करण, तेजस्वी को बांहों में लेकर हसीन वादियों में रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
कपल को खूबसूरत जगह पर स्कूटी राइड करते भी देखा जा सकता है. पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन में पंजाबी में तेजस्वी के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.
जिसका तेजस्वी ने उसी अंदाज में जवाब दिया है. अली गोनी ने कपल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि नजर ना लगे.
चलो इससे ये तो क्लीयर हो गया कि करण और तेजस्वी का ब्रेकअप सिर्फ एक अफवाह थी. दोनों के रिलेशनशिप की बात करें, तो करण और तेजस्वी की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई थी.
शो में ही दोनों की दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ता गया. अब बस फैन्स को इंतजार है, तो इनकी शादी का.